राजनीति: सरकार कांवड़ मार्ग पर दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का उद्देश्य स्पष्ट करें रालोद 

सरकार कांवड़ मार्ग पर दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का उद्देश्य स्पष्ट करें रालोद 
कांवड़ यात्रा की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ मार्ग पर होटल और ढाबों के मालिकों को नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है। योगी सरकार के इस फैसले के बाद विवाद छिड़ गया है। विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ एनडीए के घटक दल भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एनडीए में शामिल रालोद ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बागपत, 21 जुलाई (आईएएनएस)। कांवड़ यात्रा की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ मार्ग पर होटल और ढाबों के मालिकों को नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है। योगी सरकार के इस फैसले के बाद विवाद छिड़ गया है। विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ एनडीए के घटक दल भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एनडीए में शामिल रालोद ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बागपत से रालोद सांसद राजकुमार सांगवान ने कहा कि कांवड़ यात्रा का सबसे ज्यादा प्रभाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होता है। धार्मिक दृष्टि से यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। यूपी सरकार को इस आदेश के पीछे की मंशा को स्पष्ट करना चाहिए। हो सकता है कि सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने ऐसा फैसला लिया हो।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले पर विपक्ष ने सवाल उठाया है, जिससे लोगों के अंदर भ्रम का माहौल पैदा हो गया है। मैं यह कहना चाहता हूं कि यह आदेश सिर्फ कांवड़ यात्रा मार्ग पर संचालित होटल, ढाबा और दुकानदारों के लिए हैं। पूरे प्रदेश में दुकानदारों को अपने नेम प्लेट लगाने का आदेश नहीं दिया गया है।

धार्मिक यात्रा के दौरान ऐसा आदेश आया है, तो स्वाभाविक है कि किसी न किसी जाति धर्म के लोगों की भावना को ठेस पहुंचेगी। कहीं ना कहीं लोगों को लगता है कि हमें चिह्नित करने के लिए ऐसा फरमान जारी किया गया है। लेकिन भारत भाईचारे का देश है, जहां सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 July 2024 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story