राजनीति: सोमनाथ भारती ने अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए फैलाया झूठ का पुलिंदा बांसुरी स्वराज
नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली में आप बनाम भाजपा की राजनीति जोरों पर चल रही है। आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के निर्वाचन को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है, तो वहीं आप नेता द्वारा लगाए गए आरोप पर बांसुरी स्वराज ने प्रतिक्रिया दी है।
बांसुरी स्वराज ने कहा कि सोमनाथ भारती लंबे समय तक मालवीय नगर से दिल्ली विधानसभा के सदस्य रहे हैं और लोकसभा चुनाव में उन्हें उस क्षेत्र में भी हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने अपनी हार और अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए झूठ का पुलिंदा फैलाया है। उन्हें इस बात की भी चिंता है कि पार्टी उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देगी या नहीं। इसी डर के कारण उन्होंने हाईकोर्ट के समक्ष झूठ का पुलिंदा पेश किया है।
उन्होंने कहा, "मैं विधायक सोमनाथ के झूठ और आम आदमी पार्टी के झूठे आरोपों के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहूंगी। मैं इन लोगों से डरने वाली नहीं हूं।" बांसुरी ने कहा कि सोमनाथ भारती को अपनी हार पचाने में दिक्कत हो रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 July 2024 11:50 PM IST