राजनीति: धोती पहने शख्स को जीटी मॉल में प्रवेेश से रोकने के मामले में कर्नाटक सरकार ने उठाए सख्त कदम

बेंगलुरु, 22 जुलाई (आईएएनएस)। कुछ दिन पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के जीटी मॉल में एक बुजुर्ग को धोती पहनने की वजह से अंदर जाने से रोक दिया गया था। इस पर कर्नाटक विधानसभा में खूब हंगामा हुआ था। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने राज्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कर्नाटक विधानसभा में भी चर्चा हुई और सभी दलों के नेताओं ने मॉल प्रबंधन के व्यवहार की निंदा की। सरकार ने किसान के अपमान को उसकी गरिमा और स्वाभिमान पर हमला बताया।
उन्होंने कहा कि हमने उस मॉल के खिलाफ कार्रवाई की। लेकिन राज्य और देश की संस्कृति की रक्षा के लिए हम राज्य के सभी मॉल के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगे। धोती हमारी संस्कृति का हिस्सा है। जीटी मॉल को नोटिस जारी किया गया था और उसका टैक्स भी बकाया था। जीटी मॉल ने चेक के जरिए टैक्स की राशि भी चुका दी है।
राज्य सरकार ने जीटी मॉल को सात दिन तक बंद रखने का आदेश दिया है। सरकार ने कहा, कपड़ों के आधार पर किसी को भी प्रवेश से रोकना कानून का उल्लंघन है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2024 8:19 PM IST