राजनीति: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में दिक्कत है तो विशेष पैकेज दे केंद्र सरकार विजय चौधरी

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में दिक्कत है तो विशेष पैकेज दे केंद्र सरकार   विजय चौधरी
वित्त राज्यमंत्री विजय चौधरी ने लोकसभा में केंद्र सरकार की तरफ से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है। इस पर जेडीयू नेता विजय चौधरी ने अपनी बात रखी।

पटना, 22 जुलाई (आईएएनएस)। वित्त राज्यमंत्री विजय चौधरी ने लोकसभा में केंद्र सरकार की तरफ से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है। इस पर जेडीयू नेता विजय चौधरी ने अपनी बात रखी।

जेडीयू नेता विजय चौधरी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के केंद्र सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया दी और कहा, "आप लोगों ने हमारी मांगों को सही ढंग से देखा-समझा नहीं है । हम लोग चाहते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले। अगर विशेष राज्य के दर्जा देने में दिक्कत है तो हमें विशेष पैकेज मिले।"

उन्होंने आगे कहा कि, हमारे मांगने का औचित्य है कि हम लोगों ने अपने सीमित संसाधनों के बल पर इस देश के अन्य प्रदेशों से तेज गति से प्रगति की है। हम लोग अपने सीमित संसाधन से तो पूरी तरह से विकास कर रहे हैं, लेकिन फिर भी हम गरीब हैं। इसलिए हम लोगों को विशेष सहायता और विशेष मदद की जरूरत है। जिसका प्रावधान संविधान और नीति आयोग के मैंडेट में है। इसलिए हम लोग कह रहे हैं कि विशेष राज्य का दर्जा अगर संभव नहीं है तो विशेष पैकेज ही दे।

इसको लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार को फैसला लेकर एनडीए सरकार का साथ छोड़ देना चाहिए और हमारे साथ आना चाहिए। इसको लेकर विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ही फैसला लेकर एनडीए के साथ गए हैं। हम लोग इसको लेकर आशान्वित हैं कि निश्चित रूप से केंद्र सरकार बिहार को विशेष मदद करेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 July 2024 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story