राजनीति: भाजपा ने प्रदीप भंडारी को बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

भाजपा ने प्रदीप भंडारी को बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदीप भंडारी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने की है।

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदीप भंडारी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने की है।

राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से मंगलवार को जारी पत्र में बताया गया है कि भंडारी की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। अब वह विभिन्न टेलीविजन चैनलों और अन्य मीडिया में भाजपा का पक्ष रखते नजर आएंगे।

बता दें कि प्रदीप भंडारी का मीडिया में लंबा करियर रहा है। वह रिपब्लिक और जी न्यूज जैसे संस्थानों में एंकर के तौर पर काम कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने चुनावी सर्वे कंपनी 'जन की बात' शुरू की। अब मीडिया में लंबा करियर छोड़कर वह राजनीति में नजर आएंगे।

पत्रकारिता में लंबे करियर के साथ-साथ उन्हें चुनावी सर्वेक्षण कराने का भी अनुभव है। जन की बात एजेंसी के जरिए उन्होंने कई विधानसभा और लोकसभा चुनावों के सर्वेक्षण कराए थे, जो काफी चर्चा में रहे।

प्रदीप भंडारी के भाजपा में शामिल होने और प्रवक्ता बनाए जाने के बाद वह सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहे हैं। मीडिया से उनके राजनीति में आने के फैसले पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए हैं। गौरतलब है कि प्रदीप भंडारी टीवी पर अलग तरह की एंकरिंग के लिए जाने जाते हैं। उनका अंदाज काफी चर्चा में रहता था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 July 2024 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story