राजनीति: झारखंड को आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए थी रामेश्वर उरांव
रांची, 23 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री जनजातीय ग्राम उत्थान अभियान के तहत 63 हजार गांवों को कवरेज दिए जाने और पांच सौ बड़ी कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को अप्रेंटिसशिप देने की घोषणाओं का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि दोनों अच्छी पॉलिसी है, लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि इनका जमीनी स्तर पर मूल्यांकन होना चाहिए।
डॉ. उरांव ने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि प्रधानमंत्री जनजातीय ग्राम उत्थान अभियान के तहत झारखंड के कितने गांव लाभान्वित होंगे, लेकिन एक आदिवासी होने के नाते वह महसूस करते हैं कि यह एक अच्छा कदम है।
उन्होंने युवाओं को बड़ी कंपनियों में अप्रेंटिसशिप देने की घोषणा पर कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले से ऐसी मांग कर रही थी। राहुल गांधी की न्याय यात्रा में भी यह मुद्दा उठाया गया था।
उन्होंने कहा कि बजट में बाढ़ ग्रस्त राज्यों की सहायता के लिए राशि देने की घोषणा की गई है, लेकिन झारखंड जैसे सूखा प्रभावित राज्य के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। झारखंड को आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए थी।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 July 2024 8:53 PM IST