अंतरराष्ट्रीय: परंपरागत कला और चीनी भाषा व शिक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे चीन-भारत

परंपरागत कला और चीनी भाषा व शिक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे चीन-भारत
चीन से जुड़े आर्ट और कल्चर को समझने के लिए पश्चिम बंगाल से एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल हाल में चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर पहुंचा। इस टीम में आर्ट, कल्चर, शिक्षा, भाषाओं में हिंदी, बांग्ला और चीनी भाषा की समझ रखने वाले अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवा प्रतिनिधि शामिल थे।

बीजिंग, 24 जुलाई (आईएएनएस)। चीन से जुड़े आर्ट और कल्चर को समझने के लिए पश्चिम बंगाल से एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल हाल में चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर पहुंचा। इस टीम में आर्ट, कल्चर, शिक्षा, भाषाओं में हिंदी, बांग्ला और चीनी भाषा की समझ रखने वाले अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवा प्रतिनिधि शामिल थे।

यात्रा के दौरान, भारतीय दल ने युन्नान विश्वविद्यालय, युन्नान जातीय विश्वविद्यालय, युन्नान कला कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों के साथ कला और भाषा की अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा आदि विषयों पर बातचीत की। दोनों पक्षों ने परंपरागत कला और चीनी भाषा की शिक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग और गहरा करने की इच्छा प्रकट की।

भारतीय दल ने युन्नान के एक संस्कृति और क्रिएटिव पार्क और युन्नान विश्वविद्यालय का दौरा भी किया। मौके पर भारतीय प्रतिनिधियों के लिए रंगीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। लगभग 100 चीनी कलाकारों ने प्रदर्शन किया, जो कि नृत्य के माध्यम से प्रकृति व मानव जीवन को दर्शाया गया था, तथा इसके महत्व को बताया गया था।

युन्नान विश्वविद्यालय चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर में स्थित एक विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना 1922 में हुई थी। यह चीन के पुराने और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है। विश्वविद्यालय विज्ञान, इंजीनियरिंग, सामाजिक विज्ञान, कानून, शिक्षा, प्रबंधन, और कला सहित विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों में स्नातक, परास्नातक और डॉक्टरेट कार्यक्रम प्रदान करता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 July 2024 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story