अंतरराष्ट्रीय: पेरिस ओलंपिक खेलों में चीनी टीम की सबसे युवा सदस्य

पेरिस ओलंपिक खेलों में चीनी टीम की सबसे युवा सदस्य
वर्ष 2024 ओलंपिक क्वालिफिकेशन सीरीज पिछले महीने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित हुई। इसमें चीनी महिला खिलाड़ी चंग हाओहाओ को पेरिस ओलंपिक खेलों में स्केटबोर्ड की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का मौका मिला।

बीजिंग, 25 जुलाई (आईएएनएस)। वर्ष 2024 ओलंपिक क्वालिफिकेशन सीरीज पिछले महीने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित हुई। इसमें चीनी महिला खिलाड़ी चंग हाओहाओ को पेरिस ओलंपिक खेलों में स्केटबोर्ड की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का मौका मिला।

11 वर्षीय चंग हाओहाओ चीनी स्केटबोर्ड टीम की सबसे युवा सदस्य हैं। बचपन से ही चंग को खेलना बहुत पसंद था। सात साल की उम्र में स्केटबोर्ड पर चंग हाओहाओ ने बड़ी रुचि दिखायी।

कुछ समय प्रशिक्षण लेने के बाद उसने वर्ष 2020 में आयोजित 14वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया और स्केटबोर्ड के क्वालिफाइंग दौर में 60 में से 13वें स्थान पर रहीं।

कठिन प्रशिक्षण के चलते चंग हाओहाओ धीरे-धीरे चीन की शीर्ष स्केटबोर्डर बन गयी। जब से स्केटबोर्डिंग सीखना शुरू किया, चंग हाओहाओ का सपना ओलंपिक खेलों में भाग लेना रहा है।

पेरिस ओलंपिक क्वालिफिकेशन सीरीज की तैयारी करने के लिए उसने बहुत मेहनत की। चंग हाओहाओ हाल में प्राइमरी स्कूल से पास हुई। उसने कहा कि ओलंपिक खेलों में भाग लेने का कोई दबाव नहीं है। एक ग्यारह वर्षीय लड़की के लिए ओलंपिक खेल प्रदर्शन करने का मंच जैसा है। इससे और अधिक लोग उसे जानेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 July 2024 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story