राजनीति: भाजपा सदैव राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम की भावना से कार्य करती है सम्राट चौधरी

भाजपा सदैव राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम की भावना से कार्य करती है  सम्राट चौधरी
भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को बिहार भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

पटना, 25 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को बिहार भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

चौधरी ने कहा कि भाजपा सदैव राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम की भावना से कार्य करती है। ऐसी भावना किसी दूसरी पार्टी में नहीं मिल सकती। भाजपा के लिए सर्वप्रथम देश और देश का सम्मान होता है। आज देश का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफ विचार है कि अगर पाकिस्तान की तरफ से बंदूक की गोली छूटे तो इधर से तोप का गोला छूटना चाहिए। यह भारत ने करके भी दिखाया है।

उन्होंने कारगिल युद्ध की विजय गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया और नौजवानों से राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ देश के लिए और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि भाजपा शहीदों के सम्मान से कभी समझौता नहीं करेगी। कारगिल के वीर सैनिकों ने जिस प्रकार अपना शौर्य दिखाया, उससे समस्त देशवासी गौरवान्वित होते हैं।

कार्यक्रम के उपरांत उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सैकड़ों युवाओं के साथ कारगिल चौक स्मारक तक मशाल के साथ पहुंचे और दीप प्रज्वलित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शहीद रामनाथ पांडेय, शहीद कल्याण सिंह, शहीद राजननंदन पोद्दार, शहीद रामेश्वर राम सहित दर्जनों शहीदों के परिवारजनों तथा कारगिल युद्ध के वीर जवानों को सम्मानित किया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 July 2024 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story