राजनीति: कमलनाथ का मोहन यादव को पत्र, 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग
भोपाल, 25 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। इस आयोजन का मकसद आदिवासी वर्ग के मूलभूत अधिकारों को बढ़ावा देना, आदिवासी समाज की उपलब्धियां एवं उनके योगदान को स्वीकार करना, आदिवासी संस्कृति के उन्नयन और उसे विश्व के समक्ष लाना है। वर्ष 2019 में विश्व आदिवासी दिवस को भव्यता और उत्साहपूर्वक मनाने के मकसद से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, ताकि सभी वर्गों के लोग आदिवासी दिवस के आयोजन में सम्मिलित हो सकें और इस दिवस को मनाने के उद्देश्य को पूर्ण करने में सहभागी बनें।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वर्ष 2019 में राज्य में कांग्रेस की सरकार और उसके बाद भाजपा की सरकार बनने की तरफ इशारा करते हुए अपने पत्र में लिखा है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवकाश को समाप्त कर दिया गया है, जिससे आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है। राज्य में इस मौके पर होने वाले समारोह, कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रत्येक विकासखंड के लिए निश्चित राशि आवंटित करने के साथ सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग हो रही है। इसलिए, आदिवासी वर्ग की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक अवकाश की मांग पर विचार किया जाना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2024 10:17 PM IST