राजनीति: दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने पीएम मोदी से की मुलाकात

दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने पीएम मोदी से की मुलाकात
केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए के घटक जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए के घटक जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

पूर्व प्रधानमंत्री और पीएम मोदी के बीच दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर यह मुलाकात हुई है। मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री जद(एस) प्रमुख देवेगौड़ा के बेटे एच.डी. कुमार स्वामी भी मौजूद रहे। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच.डी. देवेगौड़ा से 7, लोक कल्याण मार्ग पर मिलना सम्मान की बात थी। विभिन्न विषयों पर उनकी बुद्धिमत्ता और दृष्टिकोण का बहुत महत्व है।"

उन्होंने आगे लिखा, "मैं उनके द्वारा दी गई कलाकृति के लिए भी आभारी हूं, जो मुझे कन्याकुमारी की मेरी हाल की यात्रा की याद दिलाती है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 July 2024 11:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story