राष्ट्रीय: नोएडा पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से लूट और चोरी के 10 मोबाइल, 56 मोबाइल के फोल्डर और घटना में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

नोएडा, 26 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से लूट और चोरी के 10 मोबाइल, 56 मोबाइल के फोल्डर और घटना में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पुलिस ने दो बदमाश चतुरानंद पांडे, सुमित चौहान और लूट के मोबाइल फोन खरीदने वाले अभियुक्त अफाक हुसैन को गिरफ्तार किया। तीनों की गिरफ्तारी एचसीएल कंपनी के पास से हुई।

पुलिस ने बताया कि चतुरानंद पांडे और सुमित चौहान शातिर किस्म के अपराधी है। दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोएडा और एनसीआर के सुनसान इलाकों से लोगों का मोबाइल छीन लेते थे। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन को टेक महिंद्रा के सामने से सेक्टर-60 से पैदल जा रहे व्यक्ति से छीना था। जिसके संबंध में थाना सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस को आरोपियों ने यह भी बताया कि दोनों ने नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में कई लोगों से मोबाइल फोन छीने हैं। छीने गए मोबाइल फोन को खोड़ा कॉलोनी में आईशा मोबाइल नामक दुकान पर मौजूद अफाक हुसैन को बेचते थे। अफाक हुसैन ने बताया कि वह छीने गए मोबाइल फोन को सस्ते दामों में खरीदकर उनके पार्ट निकालकर दुकान पर सही होने आए दूसरे मोबाइल में डालकर अच्छा मुनाफा कमाता है।

पुलिस ने बताया कि चतुरानंद पांडे (23) संत कबीर नगर, जिला गोरखपुर का रहने वाला है। दूसरा आरोपी सुमित चौहान (23) गौतमबुद्ध नगर और अफाक हुसैन (19) खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद का रहने वाला है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 July 2024 11:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story