राजनीति: सिद्धार्थनगर बाढ़ पीड़ितों को मंत्री एके शर्मा ने बांटी राहत सामग्री

सिद्धार्थनगर बाढ़ पीड़ितों को मंत्री एके शर्मा ने बांटी राहत सामग्री
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में सांसद जगदम्बिका पाल की अगुवाई में राज्य के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया।

सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश), 27 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में सांसद जगदम्बिका पाल की अगुवाई में राज्य के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया।

विकासखंड जोगिया के मरवटिया में इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी राजा गणपति आर. ने बताया कि जिले के कुल 350 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। जिला प्रशासन की ओर से प्रभावितों को हर प्रकार की मदद उपलब्ध कराई गई है। अब तक छप्पन हजार बाढ़ राहत किट का वितरण हो चुका है।

जिले के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि जनपद के बाढ़ पीड़ितों में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया। इससे पहले की सरकारों में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री के नाम पर खानापूर्ति होती रही, लेकिन हमारी सरकार इस आपदा काल में पूरी तत्परता के साथ लोगों की मदद के लिए संकल्पित है। यह पूरा जिला बाढ़ से प्रभावित था। पांच तहसीलें प्रभावित थीं। लगभग 350 गांव बाढ़ की जद में थे, जिसमें 150 गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए थे।

उन्होंने कहा कि राहत सामग्री के साथ खाने-पीने की चीजें बांटी गई हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे-जैसे स्थितियां सामान्य होंगी, आम लोगों का जीवन पटरी पर लौटेगा। शासन और प्रशासन पूरी तरह से मानवीय जीवन की बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने में जुटा हुआ है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 July 2024 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story