राष्ट्रीय: उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव में जीते कांग्रेस के दोनों विधायकों ने ली शपथ

उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले दोनों कांग्रेस विधायकों को शनिवार को यहां विधानसभा कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शपथ दिलाई।

देहरादून, 27 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले दोनों कांग्रेस विधायकों को शनिवार को यहां विधानसभा कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शपथ दिलाई।

दोनों नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे।

मंगलौर विधानसभा सीट पर मतगणना के अंतिम चार चरणों में उलटफेर के बाद कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने जीत दर्ज की थी। काजी ने 422 वोटों से जीत दर्ज की थी। सभी 10 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को कुल 31,727 वोट मिले जबकि भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 31,305 वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार उबेदुर रहमान 19,559 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला ने भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को 5,224 वोटों से हराया। लखपत बुटोला को 28,161 वोट मिले जबकि भाजपा के राजेंद्र भंडारी को 22,937 वोट मिले।

उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर भाजपा ने और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी की जीत का दावा किया था। उन्होंने खुद यहां चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी। साथ ही पांचों लोकसभा सीटों के नवनिर्वाचित सांसदों ने भी प्रचार किया था। इसके बाद भी भाजपा को यहां हार का सामना करना पड़ा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दोनों सीटों पर खुद कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के लिए जनता के बीच जाकर प्रचार किया था। उनकी मेहनत रंग लाई और उत्तराखंड की दोनों सीटों पर कांग्रेस ने भाजपा को करारी शिकस्त दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 July 2024 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story