राजनीति: मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कोई अवैध गतिविधि नहीं हुई जी. परमेश्वर
तुमकुर (कर्नाटक), 27 जुलाई (आईएएनएस)। मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) अवैध घोटाला मामले में प्रदेश के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 'एमयूडीए' से संबंधित कोई अवैध गतिविधि नहीं हुई है।
तुमकुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले ही इस संबंध में सदन के अंदर और बाहर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्लॉट नहीं खरीदी गई है और उन्होंने बयान दिया है कि प्लॉट कानून के दायरे में खरीदे गए हैं। सीएम का बयान स्पष्ट है और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार पारदर्शी है और कानून के अनुसार काम कर रही है। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वह सरकार के ऊपर बिना किसी आधार के आरोप नहीं लगाए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा था कि मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा साइटों का आवंटन अवैध नहीं है। भाजपा और जेडीएस उनके खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं, उनका पॉलिटिकल करियर खुली किताब है। उन्होंने आगे कहा था कि मुझे मंत्री बने 40 साल हो गए हैं और अब तक एक छोटा सा कलंक भी नहीं लगा।
दरअसल, मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) पर आरोप है कि उसने भूमि के बदले में प्लॉट आवंटित करने में अनियमितता की है। इसमें सीएम सिद्धारमैया की पत्नी को प्लॉट देने का भी आरोप है। इस मामले पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्षी दलों ने सीएम के इस्तीफे और सीबीआई जांच की मांग की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 July 2024 8:38 PM IST