राजनीति: "मन की बात" में भुट्टिको संस्थान के नाम का जिक्र, प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात जयराम ठाकुर
शिमला, 28 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला विधानसभा क्षेत्र के खलीनी वार्ड में प्रधानमंत्री के "मन की बात" कार्यक्रम को अपने कई साथियों के साथ सुना। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ये बेहतरीन बात है कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देश व दुनिया को कई सारी जानकारियों से अवगत कराते हैं।
उन्होंने कहा, "आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हिमाचल का जिक्र किया, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में भुट्टिको संस्थान के नाम का जिक्र किया और उसे प्रमोट करने की बात कही इसके लिए मैं पीएम मोदी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।"
जयराम ठाकुर ने कहा कि 1944 में मात्र 12 लोगों और 23 रुपये की पूंजी के साथ शुरू होने वाली कुल्लू जिले की भुट्टिको सोसायटी लगातार नई ऊंचाइयां छू रही है। हथकरघा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाली इस सोसायटी में करीब एक हजार बुनकरों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है। आज सोसायटी का करोड़ों रुपये का कारोबार है। भुट्टिको सोसायटी के उत्पाद पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेने की अपील की है, इसमें प्रदेश और देश के सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। 'हर घर तिरंगा अभियान' तिरंगे की शान में एक अनूठा जश्न बन गया है। 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है। 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है, 'हर घर तिरंगा अभियान'।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से देश और हिमाचल प्रदेश में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर सभी में उत्साह है। गरीब, अमीर सब तिरंगा लहराकर गर्व महसूस करते हैं। तिरंगे के साथ सेल्फी लेने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का भी उत्साह है। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं। यह कार्यक्रम पूरे देश को जोड़ने की एक अद्भुत पहल है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2024 6:18 PM IST