राजनीति: भाजपा नेता राजेश भाटिया ने राजेंद्र नगर थानाध्यक्ष को लिखा पत्र, दुर्गेश पाठक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग

भाजपा नेता राजेश भाटिया ने राजेंद्र नगर थानाध्यक्ष को लिखा पत्र, दुर्गेश पाठक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग
ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर में पानी भरने से छात्रों की हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में राजेंद्र नगर वार्ड के पूर्व पार्षद और भाजपा नेता राजेश भाटिया ने राजेंद्र नगर थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर विधायक दुर्गेश पाठक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर में पानी भरने से छात्रों की हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में राजेंद्र नगर वार्ड के पूर्व पार्षद और भाजपा नेता राजेश भाटिया ने राजेंद्र नगर थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर विधायक दुर्गेश पाठक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में लिखा, "मैंने कई मौकों पर दुर्गेश पाठक को राजेंद्र नगर विधानसभा के नालों और सीवर की डिसिल्टिंग कराने के बारे में आग्रह किया था। विधायक ने खुद वीडियो के माध्यम से और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी देते हुए मुझे धन्यवाद दिया था और लिखा था, 'थैंक यू राजेश भाटिया भाई'। मगर इसके बावजूद विधायक ने नालों की सफाई नहीं कराई, इसके परिणामस्वरूप शनिवार को तीन निर्दोष छात्रों की मौत हो गई।"

उन्होंने लिखा, "अगर समय रहते विधायक ने उचित कार्रवाई की होती, तो यह हादसा नहीं होता। मेरा आपसे अनुरोध है कि मासूमों की मौत के जिम्मेदार दुर्गेश पाठक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के अनुसार हत्या का केस दर्ज करें।

बता दें कि दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया था और उसमें डूबकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई थी।

मामले में दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने रविवार को कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशराज सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत भेज दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 July 2024 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story