अपराध: हरदोई में वरिष्ठ अधिवक्ता को घर में घुसकर दो युवकों ने मारी गोली, हालत गंभीर
हरदोई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार को एक वरिष्ठ अधिवक्ता को घर में घुसकर दो युवकों ने गोली मार दी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज मेें भर्ती किया गया, जहां से डाॅक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ एसपी मौके पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्ठ मल्होत्रा के आवास में अज्ञात बदमाशों ने घुसकर इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
घर में खाना बनाने का काम कर रही महिला ने बताया कि दो युवक घर पर आए थे। उन्होंने वकील साहब से मुलाकात की। इसी दौरान गोलियों की आवाज सुनाई दी। जब मैंने जाकर देखा तो अधिवक्ता कनिष्ठ मल्होत्रा खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2024 11:57 PM IST