अंतरराष्ट्रीय: चीन सीमा, समुद्र और वायु प्रतिरक्षा का आधुनिक निर्माण बढ़ाएगा
बीजिंग, 31 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो ने सीमा प्रतिरक्षा, समुद्र प्रतिरक्षा और वायु प्रतिरक्षा का आधुनिक निर्माण बढ़ाने के बारे में 16वें समूह प्रशिक्षण का आयोजन किया। सीपीसी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग ने इसकी अध्यक्षता की और भाषण दिया।
इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि सीमा, समुद्र और वायु प्रतिरक्षा का आधुनिक निर्माण बढ़ाना प्रतिरक्षा और सेना को आधुनिक बनाने की आवश्यकता है। चीनी शैली के आधुनिकीकरण से मजबूत देश का निर्माण करने और राष्ट्रीय पुनरुत्थान का महान कार्य बढ़ाने में इसका बड़ा महत्व है। हमें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति और सैन्य रणनीति की दृष्टि से सीमा, समुद्र और वायु प्रतिरक्षा की नई स्थिति के अनुसार जिम्मेदारी निभानी होगी।
शी चिनफिंग ने आगे कहा कि सीमा, समुद्र और वायु प्रतिरक्षा राष्ट्रीय प्रभुसत्ता का महत्वपूर्ण संकेत है, राष्ट्रीय सुरक्षा का महत्वपूर्ण द्वार है और राष्ट्रीय विकास की अहम गारंटी भी है। सीपीसी हमेशा इस पर बड़ा ध्यान देती है। 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद सीमा, समुद्र और वायु प्रतिरक्षा के निर्माण में ऐतिहासिक प्रगति हासिल हुई है।
शी चिनफिंग ने कहा कि अब दुनिया में सदी का अभूतपूर्व परिवर्तन तेजी से बढ़ रहा है। सीमा, समुद्र और वायु प्रतिरक्षा के निर्माण में नये अवसर और नयी चुनौतियां मौजूद हैं। हमें प्रतिरक्षा की समग्र क्षमता उन्नत करने के साथ इसे सीमांत और समुद्री क्षेत्रों के आर्थिक और सामाजिक विकास को साथ में बढ़ाना चाहिए। इसके अलावा, संबंधित पड़ोसी देशों के साथ मित्रता और व्यवहारिक सहयोग मजबूत कर बेहतर बाहरी वातावरण तैयार किया जाना चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 July 2024 11:58 PM IST