राष्ट्रीय: हरियाणा के सीएम ने ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत से की वीडियो कॉल पर बात
चंडीगढ़, 1 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के साथ मिक्स ईवेंट में शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह से गुरुवार को वीडियो कॉल पर बात की और उनका उत्साहवर्धन किया।
सीएम सैनी ने सरबजोत सिंह को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता से हर हरियाणावासी गदगद है। उन्होंने कहा, "आपने प्रदेश और देश का नाम ऊंचा किया है। इसके लिए आपको बधाई।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सरबजोत के पिता से भी बात की है और उन्हें भी बधाई दी है।
सरबजोत सिंह ने पेरिस में चल रहे ओलंपिक में मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में मनु भाकर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया था। इस खास उपलब्धि पर उन्हें हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं।
वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने सरबजोत से उनके भविष्य के लक्ष्यों और योजनाओं के बारे में पूछा और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। ओलंपियन ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि उनका समर्थन और प्रोत्साहन उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा।
हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह ने सरबजोत के लिए ढाई करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है। संजय सिंह ने सरबजोत को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा था कि उसने देश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा, "मैं उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं देता हूं। परिवार ने हर तरह का सहयोग देकर सरबजोत को खेलने का मौका दिया। इसके परिणामस्वरूप उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और मेडल जीतने में कामयाब हुआ।"
उन्होंने आगे कहा था कि प्रदेश की खेल नीति के तहत इनाम राशि के अलावा सरबजोत को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि परिवार और सभी लोग सरबजोत की हौसलाफजाई करते रहेंगे, जिससे उन्हें आगे भी अच्छा खेलने की प्रेरणा मिलती रहेगी। वह आगे भी प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित करेंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 9:10 PM IST