अंतरराष्ट्रीय: वीजा-मुक्त नीति से चीन में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी
बीजिंग, 1 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय आप्रवासन प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार इस साल की पहली छमाही में विदेशी लोगों ने विभिन्न पोर्टों से 1 करोड़ 46 लाख 35 हजार बार चीन में प्रवेश किया। इनमें चीन का पर्यटन करने वालों की संख्या 43 लाख 61 हजार थी।
144 घंटे तक पारगमन वीज़ा-मुक्त नीति लागू होने के बाद बड़ी संख्या में विदेशी लोगों को चीन आने की सुविधा मिली। दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत में 30 जुलाई से हांगकांग और मकाओ से आये विदेशी पर्यटक समूहों के लिए 144 घंटों तक वीज़ा-मुक्त नीति लागू होने लगी।
हाईनान के संबंधित विभागों ने नीति संवर्धन, सीमा शुल्क निकासी में सुधार और पर्यटन उत्पादों को समृद्ध बनाने में प्रयास किया। इससे विदेशी लोगों को पर्यटन का बेहतर अनुभव मिला। गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के बाद से शैनशी प्रांत के श्येनयांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में देसी-विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ रही।
27 जुलाई को यात्रियों की संख्या 1 लाख 54 हजार 600 रही, जो इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है। ताजा आंकड़ों के अनुसार 31 जुलाई तक वीज़ा-मुक्त नीति के तहत विदेशी लोग 21 हजार से अधिक बार शीआन से चीन आये, जो पिछले साल की समान अवधि से 33 गुना अधिक है।
144 घंटे तक पारगमन वीज़ा-मुक्त नीति से आने वाले लोगों की संख्या में 2.4 गुना इजाफा दर्ज हुआ। वहीं, पेइचिंग के कई पर्यटन स्थलों में विदेशी लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी। विदेशी पर्यटकों को सुविधा देने के लिए पेइचिंग ऑल-इन-वन अंतर्राष्ट्रीय कार्ड “पेइचिंग पास” लॉन्च करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 9:26 PM IST