अंतरराष्ट्रीय: 'चीन में सुधार, विश्व के लिए अवसर' वैश्विक संवाद ब्राजील में आयोजित
बीजिंग, 1 अगस्त (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा आयोजित “चीन में सुधार, विश्व के लिए अवसर” वैश्विक संवाद हाल में ब्राजील में आयोजित हुआ। लैटिन अमेरिकी देशों के राजनयिकों, थिंक टैंक के विशेषज्ञों और संवाददाताओं ने 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के तीसरे पूणाधिवेश के महत्व, चीन के सुधार से आए अवसर आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
चीन स्थित पेरू के पूर्व राजदूत जुआन कार्लोस कैपुनाई ने कहा कि चीन ने दीर्घकालीन दृष्टिकोण से देश के विकास की योजना बनाई। चीन सरकार उच्च गुणवत्ता वाले सुयोग्य व्यक्तियों के विकास पर ध्यान देती है। यह देश का आर्थिक विकास बनाये रखने का अहम कदम है। इस रणनीतिक ढांचे में चीन और पेरू ने संयुक्त रूप से डिजिटल मीडिया में सुयोग्य व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया। इससे पेरू और विकसित आर्थिक शक्तियों के बीच मौजूद डिजिटल अंतर दूर हो गया।
लैटिन अमेरिका-चीन राजनीतिक और आर्थिक अनुसंधान केंद्र के शोधकर्ता रॉबर्टो उट्रेरा ने कहा कि चीन में सुधार अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका वैश्विक प्रभाव निस्संदेह है। चीन दृढ़ता से अनवरत विकास और मानव जाति की भलाई के लिए अपना वादा निभा रहा है।
कोलंबिया चीन चैंबर ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेड की कार्यकारी निदेशक इंग्रिड चावेज़ ने कहा कि चीन में सुधार का उद्देश्य आर्थिक विकास का स्तर और लोगों की भलाई को चतुर्मुखी तौर पर बढ़ाना है। सूचना प्रौद्योगिकी, एआई और 5जी तकनीक आदि क्षेत्रों में चीन दुनिया में आगे है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 9:39 PM IST