राष्ट्रीय: झारखंड 'मईया सम्मान योजना' के प्रचार-प्रसार के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एलईडी वाहनों को दिखाई हरी झंडी

झारखंड  मईया सम्मान योजना के प्रचार-प्रसार के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एलईडी वाहनों को दिखाई हरी झंडी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने "मंईयां सम्मान योजना" के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शुक्रवार को 10 एलईडी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रांची, 2 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने "मंईयां सम्मान योजना" के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शुक्रवार को 10 एलईडी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीएम सोरेने ने आज झारखंड विधानसभा परिसर में इन वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इनके माध्यम से रांची, रामगढ़ और खूंटी जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में "झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

राज्य सरकार की यह योजना लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके तहत प्रदेश की महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपये दिये जाएंगे। महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए 3 अगस्त से 10 अगस्त तक राज्य भर में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

विधानसभा परिसर से रवाना होने के बाद यह प्रचार-प्रसार वाहन रांची, रामगढ़ और खूंटी जिलों में जाएगा। इसके अलावे राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों ने अपने-अपने जिलों में "झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के प्रचार-प्रसार के लिए आज एलईडी वाहनों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो; महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी; विधायक सविता महतो, कल्पना सोरेन, अम्बा प्रसाद और शिल्पी नेहा तिर्की; सचिव मनोज कुमार; तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Aug 2024 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story