राजनीति: झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच सीएम हेमंत बोले - 'चुनाव में सिंगल डिजिट में सिमट जाएंगे'

झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच सीएम हेमंत बोले - चुनाव में सिंगल डिजिट में सिमट जाएंगे
झारखंड की पांचवीं विधानसभा के अंतिम सत्र का शुक्रवार को भारी हंगामे के साथ समापन हो गया। सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्षी विधायकों के भारी हंगामे के बीच सदन में अपने समापन भाषण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार हमला बोला।

रांची, 2 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड की पांचवीं विधानसभा के अंतिम सत्र का शुक्रवार को भारी हंगामे के साथ समापन हो गया। सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्षी विधायकों के भारी हंगामे के बीच सदन में अपने समापन भाषण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार हमला बोला।

उन्होंने हंगामा कर रहे भाजपा विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों का काला चिट्ठा मेरे पास है। लोकसभा चुनाव में इन्हें मुंह की खानी पड़ी और विधानसभा चुनाव में ये सिंगल डिजिट में सिमट जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि अगली बार भाजपा के 50 फीसदी से ज्यादा विधायक सदन में नहीं आएंगे।

सीएम ने सदन में कुछ कागजात और तस्वीरें लहराते हुए कहा कि हमारी सरकार के पहले पांच साल चली इनकी सरकार ने क्या अर्जित किया और कितनी चोरियां की, इसके फोटोग्राफ्स और दस्तावेज हमारे पास हैं। राज्य के 24 जिलों में इन्होंने कहीं सरकारी जमीनों पर कब्जा कर तो कहीं हत्याएं करवाकर भाजपा के कार्यालय बनवाए। इन्होंने जमीनें लूटी हैं और सीबीआई-ईडी को हमारे पीछे लगाते हैं। ये बताएं कि इन बिल्डिंगों को बनाने का पैसा कहां से आया?

हेमंत सोरेन ने झारखंड के राजनीतिक दौरे पर आए असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा पर निशाना साधते हुए कहा, "इनके एक सीएम ऐसे हैं, जिनके प्रदेश में लोग बाढ़ में डूब रहे हैं, लेकिन वे वहां उनका हाल पूछने के बदले झारखंड घूम रहे हैं। यहां समाज का विभाजन करना चाहते हैं। लेकिन, चिंता मत कीजिए। झारखंड के लोग असम में भी हैं। चुनाव आने दीजिए असम में इनका सफाया हो जाएगा।"

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओं की नियुक्ति कराई। उन्होंने भाजपा पर प्रहार जारी रखते हुए कहा कि 20 सालों में इन्होंने राज्य में नियुक्तियों के लिए नियमावली तक नहीं बनाई। हमने नियमावली बनाई। आदिवासियों-मूलवासियों के लिए स्थानीय नीति और नियोजन नीति बनाई, मगर इन लोगों ने उसका भी बंटाधार कर दिया।

उन्होंने कहा कि ये पीठ में छुरा घोंपने वाले लोग हैं। इनसे पूछिए कि हाईकोर्ट में स्थानीय नीति के खिलाफ कौन गया था? हमने पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण दिया तो इन्होंने उसमें भी अड़चन डाली। हमें मौका मिला तो हमने 90 फीसदी आदिवासियों-मूलवासियों की नियुक्ति की। हमने पांच साल में जितना काम किया, उतना इन्होंने 20 साल में भी नहीं किया। हमारे सामने ये लोग क्या बात करेंगे। ये लोग इतने बड़े बहुरूपिए हैं कि आईना भी देखेंगे तो वह शरमा जाएगा।

भाजपा विधायकों के लगातार हंगामे के बीच हेमंत सोरेन ने भाषण जारी रखते हुए कहा कि आज ये लोग आदिवासी हित की बात करते हैं, मगर सरना आदिवासी धर्म कोड को लेकर हमने विधानसभा से जो प्रस्ताव पारित कर दिल्ली भेजा, उसके बारे में ये लोग बातें नहीं रखते हैं। इन्हें सिर्फ हिंदू-मुस्लिम और आदिवासी-गैर आदिवासी करना है। भाजपा के लोग आज झारखंड में डेमोग्राफी की बात करते हैं। इन लोगों से पूछिए कि रांची, धनबाद, बोकारो और जमशेदपुर में आबादी कैसे बढ़ी? किन लोगों की वजह से आदिवासियों की संख्या घटी?

उन्होंने आगे कहा कि ये वो लोग हैं, जो हमारे देश की स्थिति पाकिस्तान से भी खराब कर देंगे। महंगाई का स्तर देख लें। डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा ही नहीं, सिर के बल खड़ा हो गया है। हमारी सरकार रिटायर होने वाले अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में जगह देगी। उन्हें अनुग्रह राशि देंगे और किसी अग्निवीर की मृत्यु होने पर उनके आश्रित को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी देंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Aug 2024 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story