राजनीति: जमशेदपुर में तकनीकी खामी की वजह से नहीं जमा हो सका 'मंईयां सम्मान योजना' का फॉर्म

जमशेदपुर में तकनीकी खामी की वजह से नहीं जमा हो सका मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म
झारखंड सरकार ने 21 साल से 50 तक की आयु वाली महिलाओं को पेंशन देने के लिए 'झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' की शुरुआत की है।

जमशेदपुर (झारखंड), 3 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड सरकार ने 21 साल से 50 तक की आयु वाली महिलाओं को पेंशन देने के लिए 'झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' की शुरुआत की है।

हेमंत सोरेन सरकार ने शिविर लगाकर लाभार्थियों का आवेदन जमा कराने का लक्ष्य रखा है। सरकार के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न जगहों पर शिविर लगाकर आवेदन जमा करने की शुरुआत की गई है।

जमशेदपुर के विभिन्न शिविरों में तकनीकी खामियों की वजह से फॉर्म जमा नहीं होने से लाभार्थियों में निराशा देखने को मिली। कुछ आवेदकों ने फॉर्म नहीं मिलने का भी आरोप लगाया तो कुछ ने बताया कि सुबह से लंबी लाइन में लगने के बावजूद फॉर्म जमा नहीं हो पाया है।

आंगनबाड़ी सेविका रेखा रानी का कहना है कि तकनीकी खामियों की वजह से फॉर्म जमा नहीं हो पाया है। तकनीकी खामी दूर होते ही लाभार्थियों का फॉर्म जमा कर लिया जाएगा। आज से इस योजना की शुरुआत हुई है। इस योजना से महिला वर्ग को आर्थिक सहायता मिलेगी।

योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जाएगा, जिसकी वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम है।ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त है।

सभी जिलों के पंचायतों और वार्डों में 3 से 10 अगस्त तक विशेष शिविर लगाए जाने की योजना है जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाएं अपने क्षेत्र की पात्र महिलाओं को आवेदन पत्र भरने में मदद करेंगी, ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें।

इस योजना के तहत झारखंड की लगभग 48 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। इस पर अनुमानित वार्षिक बजट चार हजार करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। योजना का उद्देश्य महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Aug 2024 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story