राजनीति: बंगाल कृष्णानगर की भाजपा नेता अमृता रॉय का टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
कोलकाता, 4 अगस्त (आईएएनएस)। कृष्णानगर की भाजपा नेता अमृता रॉय नदिया सीमा से सटे छपरा इलाके में गई थी। इस दौरान उनको तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा।
अमृता रॉय नदिया सीमा से सटे छपरा इलाके में सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने गई थी। इस दौरान उनको टीएमसी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा।
बता दें कि प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता अमृता रॉय के खिलाफ विरोध किया। भाजपा नेता के आसपास घूमते हुए टीएमसी नेताओं ने 'वापस जाओ' के नारे लगाए।
दरअसल, देयरबाजार सहकारी समिति के चुनाव में अमृता राय भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने गई थी, जहां उनका विरोध हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर नाकेबंदी को हटा दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2024 10:55 PM IST