राजनीति: राष्ट्रवाद को जीवित रखने के लिए जात-पात की राजनीति खत्म करनी होगी दिलीप जायसवाल
पटना, 6 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर मंगलवार को बैठक की गई। इस बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में 'हर घर तिरंगा' अभियान को पटना से लेकर गांव के बूथों तक सफल बनाने का संकल्प दोहराया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कार्यकर्ताओं में यह मलाल रह गया कि कुछ कमी रह गई। लेकिन, राष्ट्रवाद की आग कभी बुझने वाली नहीं है क्योंकि इस देश को आजाद करने के लिए लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानियां दी है। कांग्रेस और भाजपा को समझने की जरूरत है। आज इंडी गठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है, जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी। राष्ट्रवाद को जीवित रखने के लिए जात-पात की राजनीति समाप्त करनी होगी। 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य 'हर घर तक तिरंगा' फहराकर राष्ट्रवाद को मजबूत करने का संदेश देना है।
तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नौवीं पास रोजगार की बात कर रहे हैं। वह सिर्फ अपने परिवार के रोजगार की बात करते हैं, उन्हें समाज की चिंता नहीं। वे ऐसी बातें करके मतदाताओं को बेवकूफ बनाते हैं। ऐसी राजनीति करने वालों को राजनीतिक तौर पर समाप्त करना होगा।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता को इसका एहसास होना चाहिए की आज उनकी सरकार है। अभी असली आजादी बाकी है, अभी तक जो भी हुआ है, वह मात्र झांकी है।
उल्लेखनीय है कि 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत भाजपा 15 अगस्त को प्रत्येक बूथों पर बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में झंडोतोलन करेगी। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए 11 से 13 अगस्त के बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 12 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा और स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इसके अलावा 13 अगस्त को भारत माता एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि की जाएगी। 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका' को याद करते हुए स्मृति दिवस मनाया जाएगा। वहीं, जिला स्तरीय संगोष्ठी और सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बिहार में 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम की सफलता के लिए एक टीम बनाई गई है, जिसमें प्रदेश महामंत्री शिवेश राम के साथ राधा मोहन शर्मा, पिंकी कुशवाहा, ओम प्रकाश भुवन और सत्यपाल नरोत्तम को रखा गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2024 6:18 PM IST