अपराध: प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या, तीन गिरफ्तार
नोएडा, 6 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला ने अपने प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी और शव को बोरे में डालकर नाले में फेंक दिया था।
थाना सेक्टर-113 पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे इन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल सामान बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मनीषा अपने पति पप्पू के साथ इंदिरापुरम में रह रही थी। दंपति का एक बेटा 13 वर्ष का है। करीब दो वर्ष पहले मनीषा की मुलाकात पंकज सक्सेना से हुई थी। जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया। मनीषा और पंकज साथ रहना चाहते थे। काफी समय से दोनों अंतरंग संबंध में थे।
महिला के पति ने मई के महीने में दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके बाद पति-पत्नी में झगड़े होने लगे। पप्पू आए दिन मनीषा के साथ मारपीट करने लगा था, जिससे मनीषा तंग आ गई थी। मनीषा व पंकज ने पप्पू की हत्या करने का फैसला लिया।
पंकज ने अपने छोटे भाई अतुल को भी प्लान में शामिल कर लिया और एक किराए का कमरा इंदिरापुरम में ले लिया। योजना के मुताबिक पंकज ने पप्पू को शराब पीने व झगड़े को खत्म करने की बात कहकर किराए के कमरे पर बुलाया।
24 जून को पप्पू को पंकज व अतुल ने शराब पिलाई और नशे में होने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। अगले दिन रात में शव को बोरे में डालकर सर्फाबाद नाले में फेंक दिया। इसके बाद मनीषा ने 2 जुलाई को इंदिरापुरम थाने में पप्पू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2024 6:47 PM IST