राजनीति: बांग्लादेश में तनाव के बीच बिहार सरकार सतर्क, सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई मंत्री विजय चौधरी

पटना, 6 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और बिहार सरकार की तैयारियों को लेकर बात की।
विजय चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि बांग्लादेश की स्थिति को लेकर बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है। सीएम नीतीश कुमार ने भी पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। इस पूरे मामले पर केंद्र सरकार संज्ञान ले रही है। बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में सजग रहने की जरूरत है।
लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की ओर से दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में तेजस्वी यादव और 11 अन्य आरोपियों के नाम आने पर उन्होंने कहा कि एजेंसी जांच कर रही है। जांच के दौरान अगर कुछ बात सामने आई हैं, तो न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।
बांग्लादेश से शरणार्थियों के आने की सूचना पर उन्होंने कहा कि सीएए कानून के प्रावधानों के तहत लाभ उठाया जा सकता है। सीएए कानून के तहत जो प्रावधान हैंं, उसके तहत अगर कोई इसका लाभ उठाना चाहता है, तो वह लाभ उठा सकता है। वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन पर उन्होंने कहा कि अभी बात चल रही है, कागज निकलकर सामने आने दीजिए, उसके बाद पार्टी अपनी प्रतिक्रिया रखेगी।
बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र का विकास किया। हमारे नेता भाईचारा सौहार्द के पक्ष में हमेशा सोचते हैं। मैं हिंदू-मुसलमान की बात नहीं, नैतिकता, मानवता और समाज की बात करता हूं। बिहार ने पूरे देश को गंगा जमुनी तहजीब का संदेश दिया।
तेजस्वी यादव से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि कि वह न तो उनके बारे में बात करना चाहते हैं और न ही उनके बारे में सुनना चाहते हैं। उन्होंने बिहार को ठगने और लूटने का काम किया है। दूसरी तरफ, सीएम नीतीश कुमार हर समय प्रदेश के विकास के बारे में सोचते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2024 7:23 PM IST