राष्ट्रीय: छत्तीसगढ़ भाजपा ने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम को लेकर बनाई रणनीति

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में 'हर घर तिरंगा' योजना कार्यक्रम का आयोजन करने वाली है। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार भी इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी हुई है। मंगलवार को कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी शामिल हुए।

रायपुर, 6 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में 'हर घर तिरंगा' योजना कार्यक्रम का आयोजन करने वाली है। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार भी इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी हुई है। मंगलवार को कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी शामिल हुए।

किरण सिंह देव ने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम को कहा, "भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर 'हर घर तिरंगा' जैसा कार्यक्रम पूरे देश में रखा गया है। छत्तीसगढ़ में 11 से 15 अगस्त तक इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। बैठक में रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग और बिलासपुर संभाग के चार जिलों समेत 17 जिलों के भाजपा के पदाधिकारी और योजना के प्रभारी शामिल हुए।"

भाजपा नेता ने बताया कि "हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी बूथों के कम से कम 51 घरों में झंडे लगाने का लक्ष्य है। पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी अपने घरों पर तिरंगा लगाना है। पार्टी के युवा मोर्चा के नेतृत्व में रैली का आयोजन होगा। छत्तीसगढ़ और देश की जो विभूतियां हैं, उनके स्मारक की साफ-सफाई करते हुए इसमें स्वच्छता अभियान को भी सम्मिलित करने की योजना है।

14 अगस्त के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, "14 अगस्त को 'विभाजन की विभीषिका' कार्यक्रम के संदर्भ में एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, इसमें 14 अगस्त की त्रासदी के बारे में लोगों को बताया जाएगा।"

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता ने कहा, इस कार्यक्रम में क्या गलत है? लोगों के दिलों में राष्ट्रप्रेम की बात आनी चाहिए। यह देश प्रेम से जुड़ा विषय है, इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए।

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में उभरी परिस्थितियों के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, "वहां की परिस्थितियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक कर रहे हैं। कुछ बैठकों के बाद सारी चीज देश के सामने स्पष्ट हो जाएगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Aug 2024 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story