राष्ट्रीय: बिहार में खनन माफियाओं पर प्रहार, ओवरलोड गाड़ियों की सूचना देने वालों को मिलेगा ईनाम उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा

बिहार में खनन माफियाओं पर प्रहार, ओवरलोड गाड़ियों की सूचना देने वालों को मिलेगा ईनाम  उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री विजय सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रदेश के खनन माफियाओं पर बड़ा प्रहार करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध ओवरलोड गाड़ियों की सूचना देने वाले नागरिकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

पटना, 6 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री विजय सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रदेश के खनन माफियाओं पर बड़ा प्रहार करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध ओवरलोड गाड़ियों की सूचना देने वाले नागरिकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री विजय ने बताया, "खनन माफिया पर जबरदस्त चोट देने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। बालू-पत्थर के अवैध खनन करने वाले माफिया को रोकने के लिए बिहार कैबिनेट में बिल लाया गया। इसमें जनभागीदारी को बढ़ावाने देने के लिए ओवरलोडिंग वाहनों की सूचना देने वाले आम नागरिकों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है। ट्रैक्टर जैसे छोटे वाहनों पर ओवरलोड की सूचना देने पर 5,000 रुपए और ट्रक जैसे वाहनों की सूचना देने पर 10,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि लोगों को दी जाएगी।"

उन्होंने आगे बताया, "इससे अवैध खनन पर रोक लगेगी और अवैध व्यापार के विरूद्ध जन जागरूकता भी फैलेगी। राज्य सरकार के सुशासन के प्रयासों से हमारे सामाजिक योद्धा सीधे तौर पर जुड़ेंगे। सुशासन का राज स्थापित करने के लिए ये क्रांतिकारी कदम है। प्रोत्साहन राशि के प्रयास से ईमानदार लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा। खनन उद्योग में स्वस्थ प्रतियोगिता विकसित होगी। उपभोक्ता और उद्यमी दोनों के बीच फायदे की स्थिति बनेगी। अपराधी और भ्रष्टाचार का गठजोड़ कमजोर होगा।"

भाजपा नेता ने कहा, "खनन के गाड़ियों की तुरंत पहचान के लिए सभी गाड़ियों पर न्यूनतम 20 इंच चौड़ाई की लाल पट्टी पेंट कराई जा रही है, जिस पर गाड़ी का नंबर और खनन विभाग का रजिस्ट्रेशन अंकित होगा। इसको 31 अगस्त तक पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले कैबिनेट में राज्य सरकार द्वारा बालू की ब्रिकी ऑनलाइन किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। ये दो महीने के अंदर और पोर्टल के माध्यम से संचालित भी हो जाएंगे। अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई के दौरान प्राप्त बालू की नीलामी की जाएगी।"

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अवैध ओवरलोड वाहनों की जानकारी देने के लिए मामले से जुड़े एटीएस और सेक्रेटरी का दो नंबर जारी किया। जानकारी देने वाले की पूरी गोपनीयता रखी जाएगी। एसीएस का नंबर 9473191437 और सेक्रेटरी का नंबर 9939596554 है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Aug 2024 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story