खेल: गीता फोगाट ने की विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने की मांग, अमेरिकी रेसलर ने भी किया सपोर्ट
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक के 50 किग्रा भारवर्ग फ्रीस्टाइल कैटेगरी से विनेश फोगाट के डिसक्वालिफिकेशन के बाद उनकी चचेरी बहन गीता और बबीता फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है। गीता फोगाट ने विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग की है। विनेश ने मंगलवार को अपने तीन बाउट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन, फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले, 50 किलोग्राम की अधिकतम सीमा से अधिक वजन होने के कारण विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
विनेश की चचेरी बहन गीता फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग की। अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बरोज भी विनेश के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने विनेश को सिल्वर मेडल देने के साथ यूडब्यूडब्लू के नियमों में बदलाव की भी मांग की।
इसके अलावा, गीता फोगाट ने 'एक्स' पर विनेश की तारीफ भी की। उन्होंने पोस्ट में कहा, "विनेश फोगाट आप हमारी गोल्डन गर्ल हैं। आपने जो किया है वह इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। जिंदगी एक संघर्ष है और उस संघर्ष का नाम विनेश है। एक पल आप ओलंपिक के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच देती हैं, और अगले ही पल में दुर्भाग्यपूर्ण सब कुछ हाथ से चला जाता है।"
"इस वक्त जो तकलीफ आप महसूस कर रही होंगी, उसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। हर सच्चे हिंदुस्तानी की आज आंखें नम हैं।"
विनेश की दूसरी चचेरी बहन बबीता फोगाट ने भी 'एक्स' पर पोस्ट किया, "हर खिलाड़ी का ओलंपिक में पदक जीतना सपना होता है। आपका फाइनल में अयोग्य घोषित किया जाना, फोगाट परिवार के लिए निजी तौर पर, एवं देश के लिए सामान्य तौर पर बेहद निराशाजनक खबर है। परंतु आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप एक मजबूत और हार न मानने वाली खिलाड़ी हैं। आपने अब तक बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और आगे भी करेंगी। पूरा देश आपके साथ है। जय हिंद"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2024 7:52 PM IST