राजनीति: छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल की चेतावनी, आवारा पशुओं की समस्या हल नहीं हुई तो करेंगे प्रदर्शन
रायपुर, 7 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं से लोग परेशान हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बुधवार इस मुद्दे पर सरकार को घेरा और समाधान नहीं होने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
पूर्व सीएम ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, "प्रदेश के लोग छुट्टे जानवर से परेशान हैं। खेतों में रोपाई हो चुकी है और किसान अपनी फसल बचाने के लिए परेशान हैं। वे छुट्टे जानवरों को पकड़कर दूसरे गांव छोड़ने जाते हैं। अधिकांश गांवों की यही स्थिति है।"
भूपेश बघेल ने कहा कि इस समस्या को लेकर पाटन विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने फैसला किया है कि एसडीएम कार्यालय में जानवरों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। तय हुआ है कि एसडीएम को नोटिस दिया जाए। वे 15 अगस्त तक इन आवारा जानवरों की समस्या समाप्त करें, वरना 16 अगस्त के दिन जानवरों को एसडीएम कार्यालय के सामने ले जाकर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा सरकार ने गौठान बंद कर दिया है, जिसकी वजह से यह समस्या बढ़ गई है।
उन्होंने कहा, "यह एक राष्ट्रीय समस्या है। वर्तमान सरकार ने गौठान बंद कर दिया। अब एक तरफ किसान फसल बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, दूसरी तरफ आवारा पशुओं के कारण राजमार्गों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। उच्च न्यायालय ने भी इसका संज्ञान लिया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने विष्णु देव साय से गौठान को लेकर बात की थी। अगर सरकार इसमें कुछ बदलाव करना चाहती है तो करे, कुछ नया जोड़ना चाहती है तो जोड़े, लेकिन इस योजना को जांच के नाम पर एक झटके में बंद न करे।
उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण किसानों के लिए फसलों को बचाना मुश्किल हो गया है। पशुओं की तस्करी हो रही है। पहले पशु तस्करी की बातें नहीं सुनाई देती थीं, लेकिन आज इसके पीछे गोठानों का बंद होना मुख्य कारण है।
उन्होंने बताया यह पूरे प्रदेश की समस्या है, लेकिन अभी पाटन विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन का फैसला किया है। आगे राज्य स्तर पर पदाधिकारियों से बात करके इसके स्वरूप को बढ़ाया जा सकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2024 8:43 PM IST