राजनीति: छत्तीसगढ़ में आधे-अधूरे ज्ञान वाले मंत्री हुए हैं नियुक्त पूर्व मंत्री शिव डहरिया

छत्तीसगढ़ में आधे-अधूरे ज्ञान वाले मंत्री हुए हैं नियुक्त  पूर्व मंत्री शिव डहरिया
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बांग्लादेश वाले बयान पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आधे-अधूरे ज्ञान वाले मंत्री को नियुक्त किया गया है। पीएम मोदी को इस स्थिति में सुधार करना चाहिए।

रायपुर, 7 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बांग्लादेश वाले बयान पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आधे-अधूरे ज्ञान वाले मंत्री को नियुक्त किया गया है। पीएम मोदी को इस स्थिति में सुधार करना चाहिए।

सर्वदलीय बैठक को लेकर शिव डहरिया ने कहा कि, जब देश की बात आती है तो सभी दल मिलकर काम करते हैं। यहां के उपमुख्यमंत्री को इस बात का अहसास होना चाहिए। वह अनुभवहीनता के कारण कुछ भी बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा में रोज झगड़े होते रहते हैं। कभी कोई एक मंत्री की बात करता है, कभी दो मंत्री की। यहां कई लोग हैं जो मंत्री बनने की लाइन में हैं। किसी को मंत्री नहीं बनाया जा रहा है। पार्टी के अंदरूनी असंतोष को दबाने के लिए चर्चाएं होती रहती हैं।

मालूम हो कि, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार होती तो भारत की हालत बांग्लादेश जैसी होती। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित है।

उल्लेखनीय है कि, बांग्लादेश इन दिनों हिंसा की आग में जल रहा है और यह आग अब यहां रहने वाले हिंदुओं तक पहुंच गई है। दंगाइयों ने हिंदुओं को निशाना बनाया है। उनके घरों और व्यवसायों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। करीब 27 जिलों में हिंदुओं के कीमती सामान लूट लिए गए हैं।

दरअसल, बांग्लादेश में छात्र आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान छात्रों का प्रदर्शन हिंसक हो गया। हालात ऐसे हो गए कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को आनन-फानन में इस्तीफा देकर अपना देश छोड़ना पड़ा। शेख हसीना इस समय भारत में हैं। उनके भारत आने के बाद बांग्लादेश में दंगाइयों ने खूब उत्पात मचाया। सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। पीएम आवास में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इससे जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Aug 2024 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story