स्वास्थ्य/चिकित्सा: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में डेंगू का प्रकोप, डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में डेंगू का प्रकोप, डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू संक्रमित मामलों की संख्या 881 पहुंच गई है। नाहन का अमरपुर मोहल्ला डेंगू हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। इसके अलावा अब जिले के विभिन्न इलाकों से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं।

सिरमौर, 9 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू संक्रमित मामलों की संख्या 881 पहुंच गई है। नाहन का अमरपुर मोहल्ला डेंगू हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। इसके अलावा अब जिले के विभिन्न इलाकों से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं।

इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को डीसी ऑफिस में एक बैठक भी आयोजित की। इसकी अध्यक्षता डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने की।

मीडिया से बातचीत करते हुए डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि डेंगू व जल जनित बीमारियों से निपटने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध हो सकें।

डीसी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे स्कूल में सुबह की प्रार्थना सभा में बच्चों को डेंगू बुखार और जल जनित बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दें, ताकि बच्चों के माध्यम से यह संदेश घर-घर तक पहुंच सके। उन्होंने नाहन नगर परिषद को शहर और डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिले के उपमंडल अधिकारियों से डेंगू संक्रमण के मामलों की जानकारी ली तथा उन्हें इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक संक्रमित मच्छर कई लोगों को डेंगू से संक्रमित कर सकता है, इसलिए डेंगू से बचाव के लिए अपने घर व आसपास पानी इकट्ठा न होने दें तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, कूलर व गमलों में पानी प्रतिदिन बदलते रहें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2024 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story