राजनीति: उपचुनाव में भाजपा लहराएगी जीत का परचम, विपक्ष के दावे खोखले धर्मवीर प्रजापति

उपचुनाव में भाजपा लहराएगी जीत का परचम, विपक्ष के दावे खोखले  धर्मवीर प्रजापति
कांग्रेस के 99 सांसदों के खिलाफ जनहित याचिका दायर किये जाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने बड़ा बयान दिया है।

मैनपुरी, 9 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के 99 सांसदों के खिलाफ जनहित याचिका दायर किये जाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि सांसदों ने जनता से किए वादे पूरे नहीं हुए। जो भी याचिका डालता है तथ्यों के आधार पर डालता है। ऐसे में जिसने भी याचिका डाली है, कुछ न कुछ तथ्य उसके पास होंगे। इस मामले में अब कोर्ट को फैसला करना है।

दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें कांग्रेस पार्टी के 99 सांसदों को अयोग्य घोषित करने और पार्टी का चुनाव चिन्ह जब्त करने के साथ पार्टी का पंजीकरण निलंबित करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जनता को एक गारंटी कार्ड योजना बताई थी। इसके तहत गरीब, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को चुनाव बाद जुलाई से प्रति माह 8500 रुपये उनके बैंक खाते में जमा करने का वादा किया गया था, लेकिन चुनावी परिणाम के बाद यह वादा झूठा निकला।

करहल में होने वाले उपचुनाव को लेकर धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने जनता को गुमराह और भ्रमित किया। जनता सब जान चुकी है। इनके वादे सब खोखले थे। भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में सभी दसों सीट जीतेगी।

संगठन बड़ा या सरकार के सवाल पर मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि कहीं कोई वाद-विवाद नहीं था। यह चर्चा का विषय बनाया गया है। मैं कह सकता हूं कि केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश कार्यसमिति के कार्यक्रम से पहले ही उनका दिल्ली जाना तय था और जब वह दिल्ली गए तो वह चर्चा का विषय बन गया। संगठन काम करता है और निरंतर काम करता है। संगठन सरकार बनाता है और सरकार में संगठन का समायोजन भी होता है। कार्यकर्ताओं का समायोजन होता है। सरकार में निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होना चाहिए, क्योंकि लोकसभा चुनाव के परिणाम हमारे अनुकूल नहीं आए।

बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों पर हो रहे हमले को लेकर धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि भारत सरकार इस घटनाक्रम पर निगाह रखे हुए हैं। केंद्र सरकार सही समय पर सही फैसला करेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2024 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story