राष्ट्रीय: पटना मंगल पांडेय के नेक प्रयास से परिजनों को मिली खोई अमानत
पटना, 9 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने एक महिला मानसिक रोगी का मुफ्त इलाज कराया और उसके ठीक होने पर उसे विदाई भी दी। उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया। मंत्री के इस नेक प्रयास से घरवालों को उनकी खोई अमानत मिल गई।
मंत्री मंगल पांडेय ने ममता मांझी से अपने आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अंगवस्त्र और मिठाई देकर महिला को उनके घर जमुई के लिए रवाना किया।
दरअसल, महिला सिवान जिले के महाराजगंज में विक्षिप्त और लावारिस अवस्था में मिली थी। इसके बाद ममता का पिछले दो-तीन महीने से मानसिक आरोग्यशाला कोईलवर में इलाज चल रहा था।
ममता को पुलिस प्रशासन की मदद से मानसिक अस्पताल कोईलवर में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के बाद महिला पूर्ण रूप से स्वस्थ हुई। स्वस्थ होने के बाद उनके परिजनों के बारे में जानकारी ली गई और उनके घर के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान मंत्री मंगल पांडेय ने पीड़िता के घरवालों से मुलाकात की और आगे हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
मंगल पांडेय ने बताया कि कोईलवर के मानसिक आरोग्यशाला में हम ऐसे विक्षिप्त और मानसिक रोगियों का इलाज करते हैं। ममता देवी जो जमुई की रहने वाली हैं, उनको मानसिक रोग था। वो घर से निकल गई थी और भटकते हुए सिवान जिले के महाराजगंज में पहुंच गईं थी। वहां से पुलिस ने उनको कोईलवर मानसिक आरोग्यशाला पहुंचाया।
आरोग्यशाला में निदेशक के नेतृत्व में सभी चिकित्सकों ने इनका दो महीने तक इलाज किया। अब वह स्वस्थ होकर अपने परिवार के साथ जमुई जा रही हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से इसमें बहुत खुशी हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2024 9:41 PM IST