राष्ट्रीय: पटना विश्वविद्यालय में शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए सीनेट के सदस्यों की निरंतर सक्रियता जरूरी राज्यपाल

पटना विश्वविद्यालय में शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए सीनेट के सदस्यों की निरंतर सक्रियता जरूरी  राज्यपाल
बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार को शैक्षिक सुधार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास एवं इसके शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए सीनेट के प्रत्येक सदस्य को वर्ष भर सक्रिय रहने की जरूरत है।

पटना, 9 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार को शैक्षिक सुधार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास एवं इसके शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए सीनेट के प्रत्येक सदस्य को वर्ष भर सक्रिय रहने की जरूरत है।

पटना विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने अनुसंधान की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि एकेडमिक एवं रिसर्च के लिए अलग-अलग डीन होने चाहिए। उन्होंने नए और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आवश्यक विषयों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, फॉरेंसिक साइंस, डिफेंस स्टडी, साइबर क्राइम, साइबर लॉ, साइबर सिक्योरिटी से संबंधित कोर्स शुरू करने के बारे में भी विचार करने पर बल दिया।

राज्यपाल ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसे हमें वर्तमान में बदलने का प्रयास करना चाहिए। हमारा दायित्व है कि इस विश्वविद्यालय का शैक्षिक स्तर केन्द्रीय विश्वविद्यालयों से बेहतर हो, ताकि देश के अन्य राज्यों से विद्यार्थी यहां पढ़ाई के लिए आ सकें। हमें इस विश्वविद्यालय की अच्छी आधारभूत संरचना का उपयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय देश का पहला और एकमात्र विश्वविद्यालय है, जहां एक ट्रांसजेंडर को सीनेट का सदस्य बनाया गया है। ट्रांसजेंडर को समाज में उचित स्थान देने की यह पहल सराहनीय है और हमें इस पर गर्व है। छात्र नेताओं को अनुशासित ढंग से छात्र हित की बात रखनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि छात्रों में राष्ट्रीयता की भावना का होना आवश्यक है, ताकि वो देश और समाज के हित में कार्य कर सकें। उन्होंने सीनेट के सदस्यों का आह्वान किया कि वे 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़कर लोगों को अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित करें, जिससे उनमें देशभक्ति की भावना बढ़े।

बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो. शालिनी, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश कुमार चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2024 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story