राजनीति: मनीष सिसोदिया की जमानत पर 'आप' नेताओं ने जताई खुशी, बाबा साहब के संविधान की बताई जीत
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। सिसोदिया 17 महीने से शराब नीति घोटालेे के आरोप में जेल में बंद थे। उनको जमानत मिलने पर आप नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है।
पंजाब सरकार के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा,"आज सच्चाई की जीत हुई है। हमारी पार्टी को बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान पर पूरा विश्वास है। सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने सच का साथ दिया। देश-दुनिया के सामने झूठ का पर्दाफाश हुआ है। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी कांति लाई।
'आप' नेता रीना गुप्ता ने कहा कि, 17 महीने की तपस्या के बाद मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ रहे हैं। तानाशाही का अंत हो रहा है। मनीष जी ने दिल्ली के सारे बच्चों के लिए बहुत अच्छा स्कूल बनवाया, लेकिन गलत तरीके से उन्हें 17 महीने जेल में रखा, उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं था।
आम आदमी पार्टी से विधायक कुलदीप कुमार मोनू ने कहा,"सच्चाई और ईमानदारी की जीत हुई है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान ने तानाशाही के मुंह पर तमाचा मारने का काम किया है। अंबेडकर ने दबे, कुचले, गरीब समाज को अच्छी शिक्षा दिलाने का काम किया है और सिसोदिया उसी चीज को आगे बढ़ा रहे थे। लेकिन झूठे मुकदमे में उनको फंसाने की कोशिश की गई और उनके खिलाफ दो साल में एक भी सबूत नहीं मिला।
उन्होंने आगे कहा, जिस तरीके से उपमुख्यमंत्री जेल से बाहर आए, उसी तरह दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2024 11:49 PM IST