राजनीति: हर घर तिरंगा अभियान से बढ़ी झंडों की डिमांड, कारीगरों को तीन शिफ्ट में करना पड़ रहा काम
नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। देश की आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। इसकी शुरुआत 9 अगस्त को हुई थी।
इस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। पिछले साल भी सरकार की ओर से हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया था।
कई दशकों से तिरंगा बनाने वाले अब्दुल बालिक ने बताया की हर घर तिरंगा अभियान की वजह से झंडे की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसकी वजह से तीन शिफ्टों में काम कराना पड़ रहा है।
उनका कहना है कि इस बार कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक झंडों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसके साथ ही विदेश से झंडे की भी डिमांड आ रही है। हर व्यक्ति में झंडा लगाने की चाह पैदा हुई है।
वहीं झंडा बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि हर घर तिरंगा अभियान के बाद मांग बढ़ गई है। तिरंगे की मांग बढ़ने के कारण हमें तीन शिफ्ट में काम करना पड़ रहा है, इससे हमारी कमाई भी बढ़ी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2024 5:55 PM IST