राष्ट्रीय: हरियाणा लगातार बारिश से पंचकूला में घग्घर नदी का जलस्तर बढ़ा
पंचकूला, 11 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के पंचकूला में रविवार को लगातार बारिश हुई, जिसके कारण यहां पर घग्गर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है।
हरियाणा समेत कई राज्यों में मानसून अपने चरम पर है। प्रदेश के पंचकूला में रविवार की सुबह से हो रही तेज बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले पानी के कारण घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगा दी है। लोगों को नदियों में उतरने से मना किया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग नदी में नहाते नजर आ रहे हैं।
मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, पंचकूला में अगले कुछ घंटे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
लगातार बारिश से शहर में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। आगामी कुछ दिनों के लिए लोगों को नदियों के पास जाने से मना किया जा रहा है।
पंचकूला के अलावा अंबाला में शनिवार की रात भारी बारिश हुई, जिसके बाद जिले के अधिकांश हिस्से जलमग्न हो गए। यहां की सड़कों पर पानी भर गया है और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2024 5:59 PM IST