अपराध: गर्ल्स हॉस्टल परिसर में दिखे दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गर्ल्स हॉस्टल परिसर में दिखे दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल के सामने बेवजह घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

बहरामपुर,11 अगस्त (आईएएनएस)। मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल के सामने बेवजह घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि बीते दिनों पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला प्रकाश में आया था। कोलकाता पुलिस ने भी रेप व हत्या की बात कही है।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद से मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारी सतर्क हैं। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के सामने दो संदिग्ध युवकों की आवाजाही देखी गई। इसके बाद बॉयज हॉस्टल के छात्रों ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। दोनों संदिग्धों की पिटाई की गई और गर्ल्स हॉस्टल परिसर में घूमने का कारण जानने का प्रयास किया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को गई। दोनों संदिग्धों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

हेला थानाध्यक्ष सूर्यकुमार यादव ने बताया कि जूनियर डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन की शिकायत के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

मालूम हो कि आरजी कर की घटना सामने आने के बाद पूरे राज्य में हंगामा मच गया है। जगह-जगह विरोध आंदोलन किया गया। दूसरी ओर, मेडिकल छात्राओं ने आरोप लगाया कि कुछ लोग आधी रात को गर्ल्स हॉस्टल में खुलेआम घुस आए। मेडिकल छात्राओं ने सुरक्षा की मांग उठाई है।

मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार, यहां विभिन्न वार्ड में कई मरीज हैं। मरीजों का हाल-चाल लेने के लिए उनके रिश्तेदार आते हैं। ऐसे में इस बात की चर्चा की जा रही है कि जो घटना हुई है, वह भविष्य में दोबारा न हो।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Aug 2024 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story