अंतरराष्ट्रीय: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने काठमांडू में नेपाल भाषा परिषद की नई इमारत का किया उद्घाटन

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने काठमांडू में नेपाल भाषा परिषद की नई इमारत का किया उद्घाटन
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने काठमांडु में नेपाल भाषा परिषद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन और निरीक्षण किया।

काठमांडु, 11 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने काठमांडु में नेपाल भाषा परिषद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन और निरीक्षण किया।

अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा के दौरान वह रविवार सुबह काठमांडू पहुंचे और नारादेवी में नेपाल भाषा परिषद की नई इमारत के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "विदेश सचिव विक्रम मिस्री और नेपाल के शहरी विकास मंत्रालय में सचिव मणिराम गेलल ने संयुक्त रूप से काठमांडू में नेपाल भाषा परिषद के नए भवन का उद्घाटन किया, जिसे भारत के भूकंप-पश्चात पुनर्निर्माण अनुदान के तहत बनाया गया है।"

राजधानी काठमांडू के नरदेवी क्षेत्र में स्थित यह इमारत 2015 के भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गई थी। यह भवन भारत सरकार की सहायता से बनाया गया था।

विदेश सचिव सेवा लम्साल के निमंत्रण पर काठमांडू आए विक्रम मिस्री का राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात का कार्यक्रम है। इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होने की उम्मीद है।

विक्रम मिस्री का उप प्रधानमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री प्रकाशमान सिंह, उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल और गृह मंत्री रमेश उलक से मुलाकात का कार्यक्रम है। विदेश सचिव बनने के बाद मिश्री की यह पहली नेपाल यात्रा है।

नेपाल के विदेश सचिव सेवा लम्साल रविवार शाम को अपने समकक्ष विक्रम मिस्री को रात्रिभोज देने वाले हैं।

सोमवार सुबह विक्रम मिस्री का नेपाल के विदेश मंत्री डॉ. आरज़ू राणा देउबा से मुलाकात करने और सोमवार शाम को स्वदेश लौटने का कार्यक्रम है।

दोनों विदेश सचिव नेपाल-भारत संबंधों को और मजबूत करने तथा परस्पर लाभकारी सहयोग को आगे बढ़ाने के विभिन्न मामलों पर चर्चा करेंगे। नेपाल और भारत के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और आपसी संबंध हैं। भारतीय सहायता के तहत नेपाल में कई बड़ी नई परियोजनाएं आगे बढ़ाई जा रही हैं। हाल के समय में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूती मिली है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Aug 2024 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story