राजनीति: विपक्ष को केवल अपने वोट की चिंता रहती है शलभ मणि त्रिपाठी
देवरिया, 11 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस की चुप्पी पर देवरिया से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सवाल खड़े किए हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज देश ने ही नहीं, पूरी दुनिया ने देख लिया कि गांधी परिवार, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी इन सबके आंसू सिर्फ बाटला में मारे गए आतंकवादियों के लिए बहते हैं, गाजा के लिए बहते हैं। लेकिन, बांग्लादेश में मारे जा रहे हिंदुओं, दलितों के लिए इनके पास एक भी शब्द नहीं है। इन्हें सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता है। इन्हें लगता है कि अगर कुछ बोले तो इनका वोट बैंक नाराज न हो जाए।
वहीं, रांची में रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान बांग्लादेश मामले में गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदूू भाइयों की सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां की आर्मी को लेना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम पूरी ताकत के साथ बांग्लादेश को जवाब देंगे।
बता दें कि लोकसभा में भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा था। अनुराग ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी और कहा कि हमारे जो हिंदू और अल्पसंख्यक वहां पर हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। लेकिन, कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को बधाई देते समय हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष ने जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को बधाई दी, तब उन्होंने वहां के हिंदुओं की सुरक्षा की कोई बात नहीं की।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने सवाल करते हुए कहा कि ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि वे हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की बात नहीं कर सके। गाजा को लेकर आप लोगों (कांग्रेस) ने बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन यहां नहीं की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2024 7:44 PM IST