राजनीति: सतारा में शरद पवार को बड़ा झटका, माणिकराव सोनवलकर ने थामा भाजपा का दामन
सतारा, 12 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के नेता माणिकराव सोनवलकर ने भाजपा का दामन थाम लिया।
सतारा में भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य पार्टी नेताओं ने सोनवलकर का पार्टी में स्वागत किया।
सोनवलकर के साथ कई पार्टी कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सोनवलकर सतारा के बड़े नेता हैं और उन्होंने अब भाजपा का साथ देने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार के दौरान विपक्ष गंदी राजनीति नहीं करता था लेकिन आज जब कांग्रेस पार्टी विपक्ष में है तो वो नकारात्मक राजनीति करने में लगा हुआ है। कांग्रेस भ्रम फैलाकर लोगों को बांटना चाहती है।
इस अवसर पर माधा के पूर्व सांसद रणजीतसिंह नाइक निंबालकर भी उपस्थित थे। सोनवलकर को एनसीपी नेता रामराजे नाइक निंबालकर का कट्टर समर्थक माना जाता था।
सतारा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष माणिकराव सोनवलकर ने ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला परिषद अध्यक्ष तक पहुंचकर राजनीति में अपनी पहचान बनाई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2024 5:54 PM IST