राष्ट्रीय: राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में बाढ़ की आशंका
जयपुर, 12 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के बीच कई जिलों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
लगातार हो रही बारिश के बीच जलभराव की समस्या से प्रदेश के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, "लोग अपनी सुरक्षा का खासतौर पर ध्यान रखें। इस दौरान नदी, तालाब में नहाने से बचें। जलभराव जैसी जगहों पर बच्चे न जाएं। बिजली के पोल, तारों से दूरी बनाए रखें।"
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कई जिलों में अब भी मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश ने बीते साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कई जगहों पर जलभराव की समस्या हुई है। लगातार हो रही बारिश और जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। बांधों में भी लगातार पानी बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने खासतौर पर पशुओं की सुरक्षा को लेकर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि लोग अपनी सुरक्षा के साथ-साथ पशुओं की रक्षा भी करें।
उन्होंने कहा कि बारिश का दौर अभी राजस्थान में आगे भी जारी रहेगा। मौसम विभाग जो चेतावनी दे रहा है, उसे गंभीरता से लिया जाए।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।
राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली में जहां 14 अगस्त से 15 अगस्त के बीच मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2024 6:27 PM IST