शिक्षा: एनआईआरएफ रैंकिग-2024 में तीसरे स्थान पर जामिया मिलिया इस्लामिया, 2016 में थी 83वीं पोजीशन

एनआईआरएफ रैंकिग-2024 में तीसरे स्थान पर जामिया मिलिया इस्लामिया, 2016 में थी 83वीं पोजीशन
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की 'एनआईआरएफ रैंकिंग-2024' में जामिया मिलिया इस्लामिया ने लगातार तीसरे वर्ष विश्वविद्यालयों की श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है।

नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की 'एनआईआरएफ रैंकिंग-2024' में जामिया मिलिया इस्लामिया ने लगातार तीसरे वर्ष विश्वविद्यालयों की श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है।

वर्ष 2016 में 'एनआईआरएफ रैंकिंग' में 83वें स्थान पर रहने वाला जामिया मिलिया विश्वविद्यालय वर्ष 2022 में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। विगत दो वर्षों से यह अपना तीसरा स्थान कायम रखे हुए है। दिल्ली में स्थित इस केंद्रीय विश्वविद्यालय को नैक ए प्लस-प्लस मान्यता भी प्राप्त है।

इस उपलब्धि पर जामिया मिलिया इस्लामिया का कहना है कि उनके लिए यह अत्यंत खुशी की बात है कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ)-2024 रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने एक बार फिर तृतीय स्थान हासिल किया है। यह लगातार तीसरी बार है, जब विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग में देश के शीर्ष तीन विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त किया है।

जामिया के कार्यवाहक कुलसचिव एम. नसीम हैदर ने नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से इस पुरस्कार को प्राप्त किया। जामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद शकील ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि 'एनआईआरएफ रैंकिंग' में लगातार तीसरे वर्ष तीसरा स्थान बरकरार रखने पर हमें बहुत खुशी है। इसका श्रेय शिक्षकों की कड़ी मेहनत एवं हमारे छात्रों के अनुशासन को जाता है। विश्वविद्यालय के मानक को बनाए रखने में अपना खून-पसीना एक करने वाले हमारे गैर-शैक्षिक कर्मचारी भी इस सम्मान के हकदार हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहा कि हम अपनी स्थिति को कायम रखें और पीछे नहीं मुड़े। शीर्ष स्थान पर पहुंचना आसान है, परंतु उसे कायम रखना कठिन है। हमारे विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने गुणवत्तापूर्ण शोध द्वारा इस उपलब्धि को हासिल करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कार्यवाहक कुलपति ने यह भी उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय के सभी हितधारक विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में और अधिक प्रयास करेंगे तथा इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में अपनी स्थिति में सुधार करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2024 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story