स्वास्थ्य/चिकित्सा: एचआईवी मरीजों के साथ भेदभाव मिटाने के लिए झारखंड में अभियान लॉन्च
रांची, 12 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड सरकार ने एचआईवी मरीजों के साथ भेदभाव को रोकने और एचआईवी एवं सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 'विश्व युवा दिवस' पर सोमवार को विशेष अभियान लॉन्च किया है।
झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत की गई।
बताया गया कि एक सितंबर से लेकर दो महीने तक राज्य के विभिन्न इलाकों में युवाओं को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य ने इस मौके पर कहा कि यह ऐसा विषय है, जिसे लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया जाना बेहद जरूरी है।
झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक पवन कुमार ने कहा कि यह अभियान जिला, प्रखंड और ग्राम स्तर पर चलाया जाएगा। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ हाथ मिलाने या गले लगाने से संक्रमण नहीं होता है और ना संक्रमित व्यक्ति के कपड़े पहनने या इसके साथ खाना खाने से होता है। इसलिए, एचआईवी मरीज के साथ हो रहे भेदभाव को हमें रोकना है और लोगों को जागरूक करना है।
इस मौके पर झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त निदेशक डॉ. बदल चंद भकत सहित कई लोग उपस्थित रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2024 8:01 PM IST