राजनीति: हरियाणा पंचकुला में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास

पंचकूला, 12 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर-22 में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और एक विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य योजनाओं की शुरुआत की और विभिन्न घोषणाएं कीं।
उल्लेखनीय है कि 13.75 एकड़ में 150 करोड़ रुपये की लागत से शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य पूरा होगा। वहीं, विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर 50 लाख रुपये की लागत आएगी। इससे हरियाणा के युवाओं को काफी लाभ होगा और गांव-गांव से नई-नई प्रतिभा सामने आएगी। शिलान्यास कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद थे।
सीएम सैनी ने युवाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना और आईटी सक्षम युवा योजना का शुभारंभ किया। आईटी सक्षम योजना के माध्यम से युवाओं को अत्याधुनिक आईटी कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा। योजना के पहले चरण में पांच हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा सक्षम युवा योजना के तहत मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते को अलग-अलग वर्गों में 1,200 रुपये से 3,500 रुपये तक बढ़ा दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कौशल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरकार ने मेधावी योजना को भी लागू किया है, जिसमें 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने बच्चों को एक लाख 11 हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने हरियाणा में पहली बार योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और सशक्त हरियाणा के निर्माण में उनकी भूमिका सुनिश्चित की है।"
नमो ड्रोन दीदी योजना को भी आज हरियाणा में विधिवत रूप से लागू किया है।
इसके अलावा 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए नायब सैनी ने "हर घर-हर गृहिणी पोर्टल" का शुभारंभ किया। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाओं को पंजीकरण कराने के लिए https://epds.haryanafood.gov पर जाना होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2024 8:14 PM IST