राजनीति: मोदी सरकार वन्य जीवों के संरक्षण के लिए प्रयासरत, विकास के रास्ते पर छत्तीसगढ़ भूपेंद्र यादव
रायपुर, 12 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार वन्य जीवों के संरक्षण और उसके संवर्धन के लिए प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि हम 29 जुलाई को टाइगर डे, 10 अगस्त को लॉयन डे और आज एलीफेंट डे मना रहे हैं। प्रकृति और वन्य जीवों का संरक्षण और विकास करना एक बड़ा काम है। एलिफेंट रिजर्व की संख्या पिछले दस सालों में 33 हो गई। टाइगर रिजर्व की संख्या 55 से ज्यादा हो गई।
स्टीयरिंग कमेटी की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि, "वन्यजीवों के संरक्षण-संवर्धन को लेकर गंभीरता से चर्चा की जाएगी। हमारे सामने कुछ चुनौतियां भी हैं, जिससे निपटने के लिए हमने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।"
उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ जंगल से घिरा हुआ प्रदेश है। हमारी सरकार यहां की संस्कृति, जनजाति गौरव, ऐतिहासिक सामाजिक परंपराएं और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश के हित में विकास के कार्य हो रहे हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ की जनता ने पांच साल तक दुख और कष्ट झेला, एक भ्रष्ट शासन को देखा है। लेकिन, आज छत्तीसगढ़ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।"
अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान भूपेंद्र यादव मंगलवार को सुबह 7.15 बजे नंदनवन जंगल सफारी में पीएम मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करेंगे। इसके अलावा वह स्कूल छात्राओं से संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में ही 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और मातृभाव के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है। पीएम मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया है कि वे अपनी माताओं के नाम पर पेड़ लगाएं। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और मातृभाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अनोखा प्रयास है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2024 8:53 PM IST